ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इस जिले में लगेगा रोजगार मेला, बढ़िया सैलरी के साथ मिलेंगी कई अन्य सुविधाएं Bihar News: पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे का भूमि अधिग्रहण 100 दिनों में होगा पूरा, परियोजना को मिली रफ्तार Road Accident: NH31 पर बाइक-ट्रक की भीषण टक्कर, 2 की मौत Bihar Rain Alert: राज्य के सभी जिलों में बारिश की चेतावनी जारी, अगले 5 दिन कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल सहरसा में गर्भवती महिला की गर्भपात के दौरान मौत, परिजनों ने लगाए लिंग जांच और हत्या का आरोप खगड़िया: जमीन विवाद में चली गोलियां, युवक के पैर में लगी गोली, वीडियो वायरल BIHAR: डाक पार्सल वैन से 4200 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार सभी कमिश्नर और डीएम को मुख्य सचिव ने दिया निर्देश, कहा..मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित हो बिहार के 12 जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे: रक्सौल से हल्दिया पोर्ट तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के मार्गरेखा को मिली स्वीकृति BIHAR: चलती CNG कार में लगी भीषण आग, कार सवार ने कूद कर बचाई जान

शादी के बाद ससुराल से प्रेमी के साथ फरार हो गई युवती, पिता ने हत्या का लगाया था आरोप

1st Bihar Published by: Updated Mon, 09 Nov 2020 09:39:01 AM IST

शादी के बाद ससुराल से प्रेमी के साथ फरार हो गई युवती, पिता ने हत्या का लगाया था आरोप

- फ़ोटो

KAIMUR:  शादी के तीन महीने के बाद ही युवती ससुराल से प्रेमी के साथ फरार हो गई. उसके बाद उसके पिता ने बेटी की हत्या ससुराल वालों पर दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जब जांच में जुटी तो हैरान हो गई. पता चला कि वह जिंदा है और वह अपने प्रेमी के साथ रह रही है. पुलिस ने उससे यूपी के चंदौली से बरामद किया है. 

कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र के सिरहीरा गांव में युवती की शादी हुई थी. 19 अक्टूबर को शादीशुदा युवती के घर से रुपए और गहने लेकर गायब होने की प्राथमिकी चांद थाना में महिला के ससुर ने भी दर्ज कराया था. जिसके बाद महिला के पिता द्वारा भी चांद थाना में ससुराल वालों पर महिला को मार कर गायब होने के प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. महिला का शादी तीन माह पहले चांद थाना के सिरहीरा गांव में किया गया था. जिसके बाद पुलिस मामले के अनुसंधान में जब लगी तो पता चला महिला चंदौली थाना क्षेत्र के प्रहलादपुर गांव में अपने प्रेमी के साथ रह रही है. 

पुलिस ने किया बरामद

जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए महिला और उसके प्रेमी को बरामद कर लिया. उसके पास से डेढ़ लाख रुपया, एक किलो चांदी और सोना का आभूषण को बरामद किया हुआ है.  युवती ने आरोप लगाया कि मेरे पति प्रतिदिन मारते पीटते हैं. जिस कारण मैं अपने क्लासमेट रहे दोस्त के साथ ससुराल छोड़ कर चली गई और मैंने किसी का कुछ नहीं लिया. अपने पिता द्वारा दिए गए गहने को ही लेकर चली गई. पुलिस ने बताया कि युवती शादी होने के तीन माह बाद ही ससुराल से भागने का प्राथमिकी उसके ससुर द्वारा कराया गया था. वही महिला के पिता द्वारा भी ससुराल वालों पर मार कर गायब करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमें पता चला कि महिला फर्जी मोबाइल, और फर्जी सिम के माध्यम से उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला के प्रहलादपुर गांव में अपने प्रेमी के साथ रह रही है. पुलिस छापामारी करते हुए प्रेमी और प्रेमिका को बरामद कर लिया गया है.