KAIMUR : कोरोनाा महामारी के बीच सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को एक साथ 3 महीने का भुगतान किया है. लेकिन भभुआ की एक बदनसीब मां के लिए कोरोना संकट के बीच वृद्धा पेंशन का पैसा मिलना आफत बन गया. वृद्धा पेंशन के पैसे के लिए बेटे ने अपनी मां की जान ले ली. यह घटना चांद थाना क्षेत्र के बहेरिया गांव की है.
ईंट पत्थर से कूचकर की हत्या
बेटा पैसा को लेकर इस तरह से गुस्सा में था कि उसने ने 65 साल की वुद्ध मां की ईंट पत्थऱ से कूचकर हत्या कर दी. हत्या के बाद वह घर में ही छिपा रहा. जब ग्रामीणों को जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलन के बाद गई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
मांग रहा था गांजा पीने के लिए पैसा
महिला के बड़े बेटे विजय बहादुर बिंद ने आरोपी भाई कमलेश बिंद के खिलाफ थाना में हत्या का केस दर्ज कराया है. उसने बताया कि उसका भाई नशेड़ी है. वह दिनभर गांजा के नशे में रहता है. घटना के दौरान भी वह मां से गांजा पीने के लिए पैसा मांग रहा था. जब वह पैसा देने से इंकार कर दी तो उसने घटना को अंजाम दिया. जब से उसे पता चला था कि मां को तीन माह का पैसा मिला है वह तब से परेशान कर रहा था.