कहीं आप भी अंडरएक्टिव थायरॉयड के शिकार तो नहीं, जान लीजिये लक्षण

कहीं आप भी अंडरएक्टिव थायरॉयड के शिकार तो नहीं, जान लीजिये लक्षण

DESK : थायराइड की समस्या आज के समय में आम समस्या होती जा रही है. अंडरएक्टिव थायरॉयड एक ऐसी समस्या है, जिसमे ग्रंथि कुछ हार्मोन बनाने में सक्षम नही रह पाती है. ये हाइपोथायरायडिज्म के लक्षण होते हैं. शुरुआत के समय में इसके कोई लक्षण दिखाई नही देता है, लेकिन अगर समय पर इसका इलाज नही हो तो काफी समस्याओं का समाना करना पड़ सकता है.





हाइपोथायरायडिज्म मोटापा, ज्वॉइंट्स पेन, इंफर्टिलिटी और हार्ट डिजीज जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. थायराइड टेस्ट के जरिये इसका पता लगाया जाता है. हाइपोथायरायडिज्म के लक्षण ज्यादातर सुबह के समय देखा जाता है. सुबह के समय काफी जयादा थकान लगना भी इसका एक लक्षण है. समय रहते ही इसके लक्षणों पर ध्यान देना चाहिए और सही इलाज करवाना चाहिए, जिससे कि भविष्य के खतरों से बचा जा सकता है.





बता दें कि श्वासनली के सामने स्थित गर्दन में एक छोटी ग्रंथि थायरॉयड ग्रंथि होती है. यह ग्रंथि बहुत तरह की हार्मोन बनाती है और रिलीज़ करती है, जो हमारे शारीर के अन्दर के फंग्सन को नियंत्रित करने का काम करती है. उदाहरण के तौर पर मेटाबॉलिज्म.अंडरएक्टिव थायरॉयड के काम को, जिसे हाइपोथायरायडिज्म भी कहा जाता है. थायरॉयड हार्मोन की कमी होती है. हाइपोथायरायडिज्म के और भी बहुत सारे लक्षण हैं, जैसे-कब्ज चाल का धीमा होना कंपकंपी वजन का बढ़ना डिप्रेशन,भूख ज्यादा लगना।