BHAGALPUR: एनटीपीसी कहलगांव के 3-डी ऐश डाइक का तटबंध टूट गया. जिसके के कारण एनटीपीसी के 7 यूनिट से 4 को बंद करना पड़ा है. यही नहीं 1420 मेगावाट का उत्पादन ठप हो गया है. एक यूनिट पहले से ही बंद है.
अब सिर्फ 269 मेगावाट का हो रहा उत्पादन
कहलगांव एनटीपीसी से 2340 मेगावाट बिजली उत्पादन का क्षमता है. लेकिन तटबंध टूटने के कारण अब मात्र दो यूनिट ही काम कर रहा है. जिससे 269 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है.
किसानों को नुकसान
एनटीपीसी के बांध टूटने के कारण किसानों को भी नुकसान हुआ है. करीब 200 एकड़ खेतों में राखयुक्त पानी घुस गया है. जिसके कारण किसानों का मक्के की फसल बर्बाद हो गई है. बताया जा रहा है कि सभी यूनिटों से निकलने वाले राखयुक्त पानी को इसी डाइक बांध में स्टोर किया जा रहा था. जिसके कारण प्रेशर अधिक हो गया था. इसको चालू करने में कम से कम तीन से चार दिन का समय लग सकता है.