DESK: इस वक्त की बड़ी खबर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से आ रही है, जहां साल के पहले दिन बड़ा धमाका हुआ है। काबुल के मिलिट्री एयरपोर्ट के बाहर हुए ब्लास्ट में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। तालिबान सरकार में गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने घटना की पुष्टि की है।
तालिबान सरकार में गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने बताया कि। "आज सुबह काबुल सैन्य हवाई अड्डे के बाहर एक विस्फोट हुआ, जिसमें हमारे कई नागरिक मारे गए और कई लोग घायल भी हुए हैं." उन्होंने कहा कि इसकी जांच भी की जा रही है।
बता दें कि इस बड़े धमाके के बाद अफगानिस्तान की सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई है। मौके पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है।