ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय

केके पाठक के आदेश से बदरंग हुई शिक्षकों की होली, तेजस्वी ने CM नीतीश से कर दी बड़ी मांग

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 24 Mar 2024 11:30:30 AM IST

केके पाठक के आदेश से बदरंग हुई शिक्षकों की होली, तेजस्वी ने CM नीतीश से कर दी बड़ी मांग

- फ़ोटो

PATNA : बिहार के शिक्षकों की छुट्टी पर एक बार फिर से कैंची चली है और इस बार उनका होली भी बेरंग होने वाली है। दरअसल,शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक के एक आदेश ने शिक्षकों की होली बदरंग कर दी है। साथ ही गुड फ्राइडे की छुट्टी भी नहीं मिलेगी। शिक्षा विभाग आदेश जारी किया है कि शिक्षकों को होली के दिन भी ट्रेनिंग के लिए कॉलेज जाना होगा। इसके बाद अब इस मामले में तेजस्वी यादव ने बड़ा सवाल उठाया है और सरकार से  मांग भी की है। 


तेजस्वी ने एक्स करते हुए लिखा है कि- NDA की बिहार सरकार के आदेशानुसार शिक्षकों को होली के दिन भी उपस्थित रहना है। बिहार में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि होलिकोत्सव अथवा होली अवकाश के दिन जब पूरा राज्य होली मना रहा होगा, तब शिक्षक अपने परिवार से दूर रहेंगे। CM को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।


मालूम हो कि, एससीईआरटी के निदेशक सज्जन आर ने  लेटर जारी करते हुए कहा है कि  25 से 30 मार्च तक सभी ट्रेनिंग संस्थानों में छुट्टियां रद्द कर दी गई है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए पत्र में लिखा है कि-  दिनांक 25 मार्च, 2024 से 30 मार्च, 2024 तक होने वाले 6 दिवसीय आवासीय FLN प्रशिक्षण हेतु कक्षा 1-5 तक के वैसे शिक्षकों को प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करें जिन्होंने पूर्व में कक्षा 1-2 एवं कक्षा 3-5 तक प्रशिक्षण नहीं लिया हो। 


शिक्षकों के अनुपलब्धता की स्थिति में 3 जुलाई, 2023 से बुनियाद 1 के प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों को भी भेजा जा सकता है। प्रशिक्षु प्रशिक्षण की पूर्व संध्या दिनांक 24 मार्च 2024 को निर्धारित किए गए प्रशिक्षण संस्थानों में अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे। प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन दिनांक 24 मार्च, 2024 को अपराह्न 5:00 बजे शुरू हो जाएगा। दिनांक 25 मार्च 2024 प्रातः 5:30 बजे से 6:30 बजे तक योग / P.T होगा। तदुपरांत प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्वाहन 8:30 बजे से अपराह्न 7:30 बजे तक संचालित होगा।


वहीं, शिक्षा विभाग के इस आदेश के बाद से टीचर्स में भी भारी रोष व्याप्त है। इससे पहले गुड फ्राइडे के दिन स्कूलों की परीक्षा की तारीख में बदलाव को लेकर राजभवन की ओर से भी शिक्षा विभाग को पत्र लिखा जा चुका है। ये पत्र 20 मार्च को जारी किया गया था। जिसके जवाब में अभी तक संशोधित कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। और अब होली के दिन शिक्षकों की ट्रेनिंग के मामले ने तूल पकड़ लिया है।