ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: दहेज के लिए विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या, 11 महीने पहले ही हुई थी शादी Bihar News: मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक को लगी गोली, जहानाबाद से PMCH रेफर Bihar News: सरस्वती पूजा के लिए पैसे कम पड़े तो 4 बच्चों ने मिलकर एक घर में की चोरी, 3 दिन बाद पकड़े गये चारों मानवता शर्मसार: अस्पताल के शौचालय में बहाया नवजात बच्ची की लाश, सिर फंसने पर टॉयलेट का सीट तोड़कर निकाला गया बाहर Bihar Politics: एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस, दरभंगा-मधुबनी में घटक दल के प्रवक्ताओं ने किया पीसी Delhi Exit Poll Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के Exit Poll में आए चौंकाने वाले नतीजे, आठ एजेंसियों ने बताया किनकी बन रही सरकार Bihar Crime: अवैध संबंध से गुस्साएं पति ने कर दी पत्नी हत्या, पुलिस ने किया चौंकने वाला खुलासा Rahul Gandhi In Patna: पटना में पोस्टर लगवा कर पूर्णिया निकल गये पप्पू यादव, राहुल गांधी के पिछले दौरे में हुई भारी फजीहत से लिया सबक? Bihar Politics: राहुल गांधी ने स्व. जगलाल चौधरी का सम्मान किया या अपमान ? मंच पर पुत्र भूदेव चौधरी को भी नहीं मिली जगह...मिलने से भी रोका गया Rahul Gandhi In Patna: कांग्रेस का वोट बढ़ाने या घटाने आये थे राहुल गांधी? दो हजार लोग भी नहीं जुटे, जिसकी जयंती उसका नाम भी नहीं बोल पाये

ज्योति मौर्या की तरह बीवी को नहीं पढ़ाना चाहता था पति, परीक्षा केंद्र पर जाकर फाड़ी पत्नी की कॉपी

ज्योति मौर्या की तरह बीवी को नहीं पढ़ाना चाहता था पति, परीक्षा केंद्र पर जाकर फाड़ी पत्नी की कॉपी

23-Jul-2023 08:36 PM

DESK: यूपी के प्रयागराज में PCS अफसर बनीं ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्य की कहानी किसी से छिपी नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर किसी को इसकी जानकारी हो गयी है। पति ने अपनी पत्नी को पढ़ाने के लिए कष्ट किये और किसी तरह पैसे का प्रबंध करके पत्नी को पढ़ाया और जब पत्नी अधिकारी बन गयी तो उसने पति का साथ छोड़ दिया। 


50 लाख रुपये और एक घर मांगे जाने का आरोप पत्नी ने अपने पति पर लगाया वही पति आलोक मौर्या ने अफसर पत्नी पर होमगार्ड के कमांडेंट के साथ लव अफेयर चलने की बात कही थी। यह भी कहा था कि दोनों मिलकर उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। यूपी का यह मामला सामने आने के बाद अब कई लोगों ने अपनी पत्नी को पढ़ाना बंद कर दिया है। ताजा मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है जहां पत्नी को पति पढ़ाना नहीं चाहता था। 


पत्नी जब परीक्षा देने के लिए कॉलेज गयी थी। वह परीक्षा हॉल में बैठककर परीक्षा दे रही थी तभी पति वहां पहुंच गया और परीक्षा हॉल में घुसकर पत्नी की कॉपी फाड़ दी। वह नहीं चाहता था कि उसकी पत्नी पढ़ाई करे और ज्योति मौर्या जैसा काम करे। पति की इस हरकत को देखकर परीक्षा कक्ष में बैठे परीक्षार्थी और टीचर भी हैरान रह गये। 


कॉपी फाड़े जाने के बाद पत्नी परीक्षा भवन में फूट-फूट कर रोने लगी। दरअसल मध्य प्रदेश के शिवपुरी का यह मामला है जहां आरती लोधी नामक महिला पिछोर के छत्रसाल महाविद्यालय में परीक्षा देने के लिए आई थी। तभी उसका पति मनमोहन लोधी अचानक परीक्षा हॉल में घुस गया और पत्नी के पेपर को वही फाड़ डाला। 


उसे ऐसा करते पत्नी ने रोकने की कोशिश की लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। उसने उत्तर पुस्तिका को परीक्षा कक्ष में ही फाड़ डाला। जिसके बाद शिक्षकों ने उसे पकड़ा तब उसने बताया कि वह पत्नी को पढ़ाना नहीं चाहता है। कही पढ़ने के बाद वह भी ज्योति मौर्या की तरह हरकत ना करे इस बात से वो डरता है। 


टीचर ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मनमोहन को पकड़ा और अपने साथ ले गयी। फिलहाल पुलिस दोनों पति-पत्नी से पूछताछ में जुटी है। परीक्षा केंद्र पर दिनभर इसी बात की चर्चा होती रही। लोग पति के इस रवैय्ये को गलत ठहरा रहे थे। वही पत्नी ने कहा कि उसका पति उसे पढ़ने नहीं देता। उसे परेशान करता है। इसलिए वो अभी उसके साथ नहीं रहती।