ज्योति मौर्या की तरह बीवी को नहीं पढ़ाना चाहता था पति, परीक्षा केंद्र पर जाकर फाड़ी पत्नी की कॉपी

ज्योति मौर्या की तरह बीवी को नहीं पढ़ाना चाहता था पति, परीक्षा केंद्र पर जाकर फाड़ी पत्नी की कॉपी

DESK: यूपी के प्रयागराज में PCS अफसर बनीं ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्य की कहानी किसी से छिपी नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर किसी को इसकी जानकारी हो गयी है। पति ने अपनी पत्नी को पढ़ाने के लिए कष्ट किये और किसी तरह पैसे का प्रबंध करके पत्नी को पढ़ाया और जब पत्नी अधिकारी बन गयी तो उसने पति का साथ छोड़ दिया। 


50 लाख रुपये और एक घर मांगे जाने का आरोप पत्नी ने अपने पति पर लगाया वही पति आलोक मौर्या ने अफसर पत्नी पर होमगार्ड के कमांडेंट के साथ लव अफेयर चलने की बात कही थी। यह भी कहा था कि दोनों मिलकर उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। यूपी का यह मामला सामने आने के बाद अब कई लोगों ने अपनी पत्नी को पढ़ाना बंद कर दिया है। ताजा मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है जहां पत्नी को पति पढ़ाना नहीं चाहता था। 


पत्नी जब परीक्षा देने के लिए कॉलेज गयी थी। वह परीक्षा हॉल में बैठककर परीक्षा दे रही थी तभी पति वहां पहुंच गया और परीक्षा हॉल में घुसकर पत्नी की कॉपी फाड़ दी। वह नहीं चाहता था कि उसकी पत्नी पढ़ाई करे और ज्योति मौर्या जैसा काम करे। पति की इस हरकत को देखकर परीक्षा कक्ष में बैठे परीक्षार्थी और टीचर भी हैरान रह गये। 


कॉपी फाड़े जाने के बाद पत्नी परीक्षा भवन में फूट-फूट कर रोने लगी। दरअसल मध्य प्रदेश के शिवपुरी का यह मामला है जहां आरती लोधी नामक महिला पिछोर के छत्रसाल महाविद्यालय में परीक्षा देने के लिए आई थी। तभी उसका पति मनमोहन लोधी अचानक परीक्षा हॉल में घुस गया और पत्नी के पेपर को वही फाड़ डाला। 


उसे ऐसा करते पत्नी ने रोकने की कोशिश की लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। उसने उत्तर पुस्तिका को परीक्षा कक्ष में ही फाड़ डाला। जिसके बाद शिक्षकों ने उसे पकड़ा तब उसने बताया कि वह पत्नी को पढ़ाना नहीं चाहता है। कही पढ़ने के बाद वह भी ज्योति मौर्या की तरह हरकत ना करे इस बात से वो डरता है। 


टीचर ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मनमोहन को पकड़ा और अपने साथ ले गयी। फिलहाल पुलिस दोनों पति-पत्नी से पूछताछ में जुटी है। परीक्षा केंद्र पर दिनभर इसी बात की चर्चा होती रही। लोग पति के इस रवैय्ये को गलत ठहरा रहे थे। वही पत्नी ने कहा कि उसका पति उसे पढ़ने नहीं देता। उसे परेशान करता है। इसलिए वो अभी उसके साथ नहीं रहती।