DESK : कोरोना संकट के इस काल में कब किसे कहां से संक्रमण लग जाए ये पता नहीं चल रहा है. ताजा मामला राजस्थान के कोटा का है, जहां जूस पीने गए 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. घर से जूस पीने गए 9 लोग को कहां पता था कि वे अपने साथ कोरोना घर लेकर चले जाएंगे.
बताया जा रहा है कि चौपाटी बाजार स्थित एक जूस सेंटर से जूस पीने से नौ लोग कोरोना की जद में आ गए हैं. बताया जा रहा है कि अनलॉक फेज वन में छूट मिलने के बाद मशहूर कोटा के छावनी चौराहे के पास स्थित चैपाटी का एक जूस सेंटर भी खुल गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने इस जूस सेंटर से जूस पीया. इन सब के बीच यहां काम करने वाला एक कर्मचारी अस्वस्थ हो गया.
कोरोना के लक्ष्ण मिलने के बाद उसका टेस्ट कराया गया तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. जूस सेन्टर को बंद करवा दिया गया. इसके बाद विभाग ने एक नोटिस जारी करके उस जूस सेंटर से जूस पीने वाले सभी लोगों से कोरोना जांच के लिए लगने वाले शिविर में पहुंचने का आग्रह किया. शिविर में कई लोग जांच के लिए पहुंचे, जिसमें से दो महिलाएं समेत 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.