1st Bihar Published by: Updated Thu, 28 Jul 2022 05:34:32 PM IST
- फ़ोटो
JHARKHAND: धनबाद जिला सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद हत्याकांड मामले में कोर्ट ने दोनों आरोपी को दोषी करार दिया है। आरोपी लखन वर्मा और राहुल वर्मा की सजा का ऐलान 6 अगस्त को किया जाएगा। जज उत्तम आनंद की पुण्यतिथि के दिन सीबीआई की विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक ने फैसला सुनाया।
गौरतलब है कि 28 जुलाई 2021 की सुबह ऑटो से रौंद कर हत्या की गयी थी। सीबीआई ने दावा किया कि दोनों आरोपी ने जानबूझकर टक्कर मारी जिससे उनकी मौत हो गयी। घटना का सीसीटीवी से यह स्पष्ट होता है कि यह हादसा नहीं था बल्कि धक्का मारा गया था।
इस घटना को झारखंड हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने स्वत संज्ञान लिया था। झारखंड सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी। अब इस मामले पर कोर्ट ने दोनों आरोपियों को दोषी करार दिया है।