KATIHAR : इस वक्त की बड़ी खबर कटिहार से आ रही है, जहां कटिहार कोर्ट के बाहर जज के बॉडीगार्ड का शव मिला है. जिसके बाद से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुचे हैं.
मृतक की पहचान बिहार पुलिस के जवान विकास कुमार के रुप में की गई है. जवान विकास कुमार ADJ- 6 का बॉडीगार्ड था. उसका शव वर्दी में ही कटिहार कोर्ट के बाहर मिला है. शव के पास से पुलिस ने पिस्टल भी बरामद किया है. सिर में गोली लगी है.
जिसके बाद से मामला उलझ गया है. मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं. हालांकि हत्या है या आत्महत्या अभी इसके बारे में पुलिस जांच कर रही है.