GIRIDIH: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम में एक बार फिर से बदलाव किया गया है. पहले घोषित किया गया था कि जेपी नड्डा 22 को झारखंड आयेंगे.फिर बताया गया कि 23 जून को गिरिडीह पहुंचेंगे. लेकिन अब फिर से नया बदलाव किया गया है. अब श्री नड्डा 22 जून को ही 11बजे गिरिडीह में जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर BJP महाजनसम्पर्क अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम गिरिडीह में आने वाले है. इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर BJP के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के साथ बोकारो विधायक विरंची नारायण कैंप किए हुए हैं. मंडल के अध्यक्ष के साथ साथ विभिन्न मोर्चा के सातों मोर्चा के जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री, जिला पदाधिकारी सहित प्रमुख लोगों संग बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं.
जहां इस कार्यक्रम में 65 मंडल के BJP कार्यकर्ता शामिल होंगे. सात विधानसभा क्षेत्र क्रमशः गिरिडीह, गांडेय, जमुआ, धनवार, बगोदर, डुमरी और कोडरमा से पूर्ण रूप से लोग शामिल होंगे. जबकि टुंडी, बाघमारा, बेरमो और गोमिया विधानसभा क्षेत्र के लोग आंशिक रूप से शामिल होंगे. कार्यक्रम में मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ साथ विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, क्षेत्रीय महामंत्री संगठन नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, बालमुकुंद सहाय, प्रदीप वर्मा, जमुआ विधायक केदार हाजरा, कोडरमा विधायक नीरा यादव, पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पाण्डेय, रविन्द्र कुमार राय, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी आदि मौजूद रहेंगे हैं. 23 जून की सभा में नड्डा मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल पर प्रकाश डालेंगे.