मातम में बदली शादी खुशियां, तालाब में डूबने से दो बच्चे की मौत

मातम में बदली शादी खुशियां, तालाब में डूबने से दो बच्चे की मौत

SAIKHPURA: बिहार के शेखपुरा से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रहा है। जहां तालाब में डूबने से दो बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल कायम हो गया है। ये लोग एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। उसके बाद यह हादसा हो गया और ख़ुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया। फिलहाल इस घटना की सुचना नजदीकी पुलिस टीम को दे दी गयी है। 


जानकारी के अनुसार, शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 कुंडा खोरामपुर गांव में तालाब में डूबने के कारण दो बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। दोनों बच्चे दोपहर में करीब 12 बजे गांव के तालाब में नहाने गए थे, इसी दौरान डूबने से दोनों की मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान गांव के ही सतीश यादव के 6 वर्षीय पुत्र सुमराज कुमार और विजय चौधरी के 6 वर्षीय पुत्र हरदेव कुमार के रूप में की गई। 


घर में शादी विवाह के कारण सभी परिजन व्यस्त थे। इसी दौरान बच्चे घर से निकल गए और यह हादसा हो गया। घटना के संबंध में परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि सतीश यादव के छोटे भाई नीरज कुमार की 23 अप्रैल को शादी हुई थी। शादी के बाद सभी परिजन व्यस्त थे, इसी दौरान बच्चा घर से खेलने के लिए निकला और एक अन्य साथी को लेकर तालाब पहुंच गया, जहां नहाने के क्रम में डूबने से उसकी मौत हो गई। 


घटना दोपहर 12 बजे के आसपास की है देर शाम तक बच्चे की कोई खबर नहीं मिलने पर परिजन परेशान हो गए. लगातार उसकी तलाश की जा रही थी, तभी गांव के तालाब के पास उसके कपड़े मिले। शक के आधार पर बड़ी संख्या में गांव के युवा तलाब में घुसे और ढूंढना शुरू किया। आधे घंटे की मशक्कत के बाद देर शाम दोनों को गांव के ही तालाब से बरामद किया गया, जिसके बाद दोनों को आनन-फनान में सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। 


उधर, घटना के बाद शेखपुरा टाउन थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है।वहीं बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। शादी की खुशियां मातां में बदल गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कई राजनीतिक दालों के नेता सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।