चुनाव आयोग ने AAP को दिया झटका, कैंपेन गीत पर लगाई रोक; जानिए क्या है पूरी खबर

चुनाव आयोग ने AAP को दिया झटका, कैंपेन गीत पर लगाई रोक; जानिए क्या है पूरी खबर

DESK : चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी को झटका देते हुए उसके चुनावी कैंपेन सॉन्ग पर रोक लगा दी है। जबकि,  हाल ही में पार्टी ने अपना कैंपेन गीत लॉन्च किया था। वहीं, आम आदमी पार्टी ने इसे केंद्र की तानाशाही बताया है। उन्होंने कहा कि इसमें कहीं भी भाजपा का नाम नहीं है फिर इसपर रोक कैसे लगाई जा सकती है?


दरअसल, चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया है। दो मिनट के इस कैंपेन सॉन्ग में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी दिखे थे। इस गीत को पार्टी विधायक दिलीप पांडेय ने लिखा था। वहीं आयोग के इस कदम को आम आदमी पार्टी ने केंद्र की तानाशाही बताया है।


वहीं, इस पुरे मामले को लेकर मंत्री आतिशी ने कहा कि कैंपेन गीत में कहीं भी भाजपा का नहीं है। चुनाव आयोग को जेल का जवाब वोट से पर आपत्ति है जो कि सरासर गलत है। इसमें कुछ भी ऐसी आपत्तिजनक बातें नहीं है जिससे गीत पर रोक लगाई जानी चाहिए। इस गीत से कहीं भी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो रहा है। इसमें जो पिक्चर हैं वे सच हैं।