‘RSS हमेशा से आरक्षण के समर्थन में, कुछ लोग फैला रहे हैं झूठ’ संघ प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान

‘RSS हमेशा से आरक्षण के समर्थन में, कुछ लोग फैला रहे हैं झूठ’ संघ प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान

DESK: लोकसभा चुनाव के दो चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद अब तीसरे चरण की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर आरक्षण को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसके आधार पर कांग्रेस और उसके सहयोगी दल यह दावा कर रहे हैं कि देश में अगर बीजेपी की सरकार बनी तो आरक्षण खत्म हो जाएगा। वायरल वीडियो पर मोहन भागवत ने सफाई दी है और इसे पूरी तरह से झूठा करार दिया है।


हैदराबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो का जिक्र करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि संघ की राय है कि जबतक जरुरत हो आरक्षण का दायरा बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि संघ शुरू से ही संविधान के अनुसार सभी आरक्षणों का समर्थन करता रहा है लेकिन कुछ लोग झूठे वीडियो प्रसारित कर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। 


मोहन भागवत ने कहा कि एक वीडियो प्रसारित किया जा रहा है कि आरएसएस आरक्षण के खिलाफ है लेकिन यह पूरी तरह से झूठ है, असत्य बात है और गलत बात है। संघ शुरू से ही संविधान के अनुसार सभी आरक्षणों का समर्थन करता रहा है। बता दें कि मोहन भागवत का यह बयान तब आया है जब लोकसभा चुनाव के दौरान आरक्षण को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी चल रही है। मोहन भागवत ने इससे पहले भी कहा था कि जबतक समाज में भेदभाव है तबतक आरक्षण जारी रहना चाहिए।