जवाहर लाल यूनिवर्सिटी को मिली पहली महिला वाइस चांसलर, JNU टॉपर रही हैं प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी

जवाहर लाल यूनिवर्सिटी को मिली पहली महिला वाइस चांसलर, JNU टॉपर रही हैं प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी

DESK : जवाहर लाल यूनिवर्सिटी को आज वाइस चांसलर मिल गई हैं. प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी को JNU की नई वाइस चांसलर बनाया गया है. इसी के साथ एक रिकॉर्ड भी बन गया है. शांतिश्री जेएनयू की पहली महिला वाइस चांसलर होंगी. शांतिश्री धूलिपुडी फिलहाल तक सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर हैं. जारी नोटिस के मुताबिक, शांतिश्री धूलिपुडी का कार्यकाल पांच साल का होगा, यह उस दिन से शुरू होगा, जिस दिन शांतिश्री ऑफिस ज्वाइन करेंगी.


प्रोफेसर शांतिश्री का जन्मर 15 जुलाई 1962 को सेंट पीटसबर्ग, रूस में हुआ था. इनके पिता रिटायर्ड सिविल सर्वेंट, लेखक और पत्रकार थे जबकि मां तमिल और तेलुगु लेंग्वेिज विभाग की प्रोफेसर थी. स्कूली पढ़ाई में स्टेकट रैंक होल्ड और शांतिश्री ने हिस्ट्री  एंड सोशल साइकोलॉजी में BA की डिग्री प्रेसिडेंसी कॉलेज से की. यहां वह गोल्ड  मेडलिस्ट  रहीं और 5 मेडल और 2 यूनिवर्सिटी अवॉर्ड भी जीते. 


उन्हों ने पॉलिटिकल साइंस से MA किया, फिर इंटरनेशनल रिलेशंस से MPhil किया. शांतिश्री JNU से ही इंटरनेशनल रिलेशंस में 83.4% स्कोर के साथ यूनिवर्सिटी टॉपर रही हैं. वह JNU में 1985-87 में तमिलनाडु स्टूोडेंट्स एसोसिएशन की सेकेरेट्री भी रही हैं. प्रोफेसर शांतिश्री को वर्ष 1988 से अब तक कुल 34 वर्षों का टीचिंग एक्सपीरिएंस है.


फिलहाल तक प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार जेएनयू के वाइस चांसलर थे. अब उनको यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (UGC) का नया चेयरमैन बनाया गया है. JNU वीसी के तौर पर जगदीश कुमार का 5 साल का कार्यकाल 26 जनवरी 2021 को समाप्त हो गया था. इसके बाद जेएनयू के वाइस चांसलर के कार्यकाल का विस्तार किया गया था.