1st Bihar Published by: Updated Mon, 02 Dec 2019 12:30:30 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : पूरे देश में अब सस्ती कॉलिंग के दिन लद गए. अब ग्राहकों को कहीं भी कॉल करने के लिए ज्यादा पैसा देना होगा. एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के बाद अब रिलांयस जियो ने बड़ा ऐलान किया है.
रिलायंस जियो ने भी 6 दिसंबर से मोबाइल टैरिफ बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. कंपनी की तरफ से रविवार को एक बयान जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि, 'मोबाइल सर्विस रेट्स ऑल इन वन प्लान्स के तहत बढ़ाए जाएंगे, जिसमें ग्राहकों को 300 प्रतिशत तक फायदा मिलेगा.'
'जियो जल्द ही ऑल इन वन प्लान लाएगा, जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस और डेटा मिलेगा. इन प्लान्स के तहत ग्राहक अन्य मोबाइल नेटवर्क्स पर भी आराम से कॉल कर पाएंगे. हालांकि नए प्लान्स 40 प्रतिशत तक महंगे होंगे. लेकिन 'कस्टमर्स फर्स्ट' के वादे के तहत ग्राहकों को 300 प्रतिशत ज्यादा फायदे दिए जाएंगे.'