पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
KISHANGANJ : लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया है। बिहार की 4 सीटें जमुई, नवादा, गया और औरंगाबाद में कुल 38 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गयी है। अब बिहार में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है। 26 को किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका यानी कुल 5 सीटों पर मतदान होगा। इन सीटों के प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए नेताओं के आने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में किशनगंज के बहादुरगंज स्थित लोहागारा हाट में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेस के प्रत्याशी मोहम्मद जावेद के लिए उन्होंने चुनाव प्रचार किया।
बता दें कि मोहम्मद जावेद किशनगंज के कांग्रेस के निवर्तमान सांसद हैं जिन्हें एक बार फिर कांग्रेस ने किशनगंज से अपना उम्मीदवार बनाया है। मोहम्मद जावेद के पक्ष में मल्लिकार्जुन खरगे ने किशनगंज की जनता से वोट मांगा। कहा कि यह कोई मामूली चुनाव नहीं है। यह देश और संविधान को बचाने का चुनाव है। यदि जरा भी गलती हुई तो यह हाथ से चला जाएगा। उन्होंने किशनगंज की जनता से कहा कि अभी और लोग आएंगे कोई आपको जाति के नाम से भड़काएगा तो कोई धर्म के नाम से उकसाएगा लेकिन उनके झांसे में नहीं पड़ना है। मल्लिकार्जुन खरगे ने भीड़ से सवाल किया कि नरेंद्र मोदी ने जो वादा किये थे उसे पूरा किये क्या? उन्होंने तो हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। यह कहना गलत नहीं होगा कि मोदी जी झूठों के सरदार हैं।
किशनगंज की चुनावी रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आंकड़ों के माध्यम से अपनी बातें रखी कहा कि 2014 में पेट्रोल का दाम 66 रुपया लेकिन आज 110 रुपये लीटर हो गया। डीजल का भी दाम बढ़ गया। रसोई गैस 414 से एक हजार पार हो गया। आटा 2014 में 210 रुपया में 10 किलो मिलता था लेकिन आज 447 रुपये हो गया है। देशी घी की बात करे तो 300 रुपए प्रति किलो मिलने वाला आज 700 रुपये हो गया। आम आदमी की थाली से दाल भी गायब हो गया है। महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है। नरेंद्र मोदी का यह नारा है कि सबका साथ सबका विकास नहीं। लेकिन हम कहेंगे कि ये सबको बर्बाद करके ही छोड़ेंगे। मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर हमला करने से रुके नहीं आगे कहा कि 33 करोड़ देवी देवताओं की पूजा करने वाले मोदी जी 140 करोड़ लोगों की देखभाल नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने किशनगंज की जनता से कहा कि यदि महंगाई और बेरोजगारी से छूटकारा पाना है तो मोदी जी को हटाओ। आप यदि एक हो जाएंगे तब ही मोदी साहब भागेंगे।