लॉकडाउन में भूखे का पेट भरेंगे DGP गुप्तेश्वर पांडेय, झुग्गी-झोपड़ी में पहुंचकर गरीबों से किया वादा

लॉकडाउन में भूखे का पेट भरेंगे DGP गुप्तेश्वर पांडेय, झुग्गी-झोपड़ी में पहुंचकर गरीबों से किया वादा

PATNA: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय अचानक पटना के एक झुग्गी झोपड़ी वाले इलाके में पहुंच गए. उनके कपड़ा देख तो कोई पहचान ही नहीं पाया. साधारण कपड़े में ही गरीबों से मिल रहे थे और उनकी समस्याओं को जान रहे थे. 

डीजीपी ने कहा कि झुग्गी झोपड़ी के लोगों को लॉकडाउन नियमों का सख्ती से पालन करता देख बहुत खुशी हुई. सबने अपनी अपनी जरूरत के सामान लिखवाए. इन 109 परिवार के करीब 500 सदस्यों को लॉकडाउन तक सुबह-शाम खाने की व्यवस्था कराएंगे. 


जरूरत का सामान कराएंगे महैया

डीजीपी ने कहा कि इसके अलावा इनकी कुछ अन्य ज़रूरत की चीजों का भी प्रबंध करना है. हर परिवार के लिए चावल, दाल, आटा, तेल, मसाला और नमक जुटाना है. हमारे व्यक्तिगत कुछ मित्र इन चीजों को जुटाने में मेरा सहयोग कर रहे हैं. मैं उनको भी धन्यवाद देता हूं. इन झुग्गी झोपड़ी के अपने प्यारे भाई बहनों को भी मेरा सलाम जो बहुत धीरज और अनुशासन के साथ लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी वह एक झुग्गी झोपड़ी में जाकर गरीबों के बीच खाने का सामान बांटे थे.