JEMSHEDPUR: हावड़ा से मुंबई जाने वाली 12810 मुंबई मेल हादसे की शिकार हो गई है। चक्रधरपुर के राजखरसावां-बडाबांबो स्टेशन के बीच हुए इस रेल हादसे में दर्जनों यात्रियों के घायल होने की खबर है। हादसे में इस ट्रेन के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे से जुड़ी जानकारी के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। आप इन नंबरों पर फोन कर हादसे से जुड़ी कोई भी जानकारी ले सकते हैं।
इस हादसे के बाग हावड़ा-मुंबई मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। हादसे के बाद दोनों ट्रेनों के डिब्बे काफी दूर तक फैल गए हैं, जिसके कारण थर्ड लाइन भी प्रभावित हो गई है। हादसा इतना भयानक है कि ट्रेन के कई डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए हैं। इस हादसे में फिलहाल किसी के मौत की खबर नहीं है हालांकि दर्जनों यात्रियों के घायल होने की बात सामने आ रही है।
हादसे के बाद रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। हादसे से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए टाटानगर- 06572290324, चक्रधरपुर- 06587238072, राउरकेला- 06612501072, 06612500244 और हावड़ा- 9433357920, 03326382217 पर कॉल करें। इन हेलपलाइन नंबरों पर हादसे से जुड़ी सभी जानकारी दी जाएगी।
बता दें कि सोमवार की रात 11:02 के बजाय यह ट्रेन 2:37 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची थी और दो मिनट रूकने के बाद अगले स्टेशन चक्रधरपुर के लिए रवाना हो गई थी लेकिन चक्रधरपुर पहुंचने से पहले ही करीब पौने चार बजे राजखरसावां-बडाबांबो स्टेशन के बीच हादसे की शिकार हो गई। हादसे के बाद टाटानगर और चक्रधरपुर स्टेशन से रिलीफ ट्रेन को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।