Jharkhand News: जंगली हाथियों के हमले में 2 की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में दहशत

Jharkhand News: जंगली हाथियों के हमले में 2 की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में दहशत

DESK: झारखंड में जंगली हाथियों का आतंक जारी है। जंगली हाथियों ने दो लोगों को रौंद दिया जिससे उनकी मौत हो गयी। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। झारखंड के दो अलग-अलग जगहों पर यह घटना हुई है। पहली घटना पूर्वी सिंहभूम के श्यामसुंदरपुर थाना इलाके के इंदबनी गांव की है जहां शौच के लिए जा रहे 32 वर्षीय देवाशीष मुंडा पर एक जंगली हाथी ने हमला कर दिया। 


हाथी के हमले से वो बुरी तरह घायल हो गया। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही युवक की मौत हो गयी। जबकि दूसरी घटना सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के रसुनिया गांव की है जहां धान के खेत से हाथी को भगाने के लिए 36 वर्षीय सामल मुर्मू गया हुआ था तभी जंगली हाथी ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद यह खबर आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। 


मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और आगे की कार्रवाई शुरू की गयी। इस घटना से दोनों मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण जंगली हाथी को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल वन विभाग की टीम हाथी को पकड़ने में जुटी है।