हेमंत सोरेन के आगे कांग्रेस ने किया सरेंडर, JMM के नेतृत्व में लड़ेगी विधानसभा का चुनाव

हेमंत सोरेन के आगे कांग्रेस ने किया सरेंडर, JMM के नेतृत्व में लड़ेगी विधानसभा का चुनाव

RANCHI: झारखंड विधानसभा चुनाव में कभी आधे सीटें तो कभी अकेले चुनाव लड़ने का दम भरने वाली कांग्रेस ने आज जेएमएम के आगे सरेंडर कर दिया है.

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान ही राहुल गांधी ने कहा था कि लोकसभा चुनाव में हमलोग बड़े भाई की भूमिका में रहेंगे और विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन रहेंगे. हेमंत विधानसभा चुनाव में बड़े भाई की भूमिका में होंगे.

कांग्रेस के बयान के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में जो हालात है उसको परिवर्तन की आवश्यकता है. जो बेहतर रास्ता होगा. इसको निकाला जाएगा. जेवीएम के सवाल पर कहा कि सबसे बात होगी. जबकी अपनी विचारधारा है. लोकसभा में महागठबंधन बिखरने के सवाल पर कहा कि लोकसभा और विधानसभा दोनों अलग विषय है. जिसको बेहतर लगेगा वह बाकी पार्टी करेंगी. 7 नवंबर तक घोषणा हो जाएगी. समय कम है इसलिए कोशिश होगी की इससे पहले ही सब फाइनल हो जाएगा.