‘घर जाकर टीवी देखना, नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं’ : झारखंड में ED के एक्शन पर पीएम मोदी बोले- एक पाई भी किसी को खाने नहीं दूंगा

‘घर जाकर टीवी देखना, नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं’ : झारखंड में ED के एक्शन पर पीएम मोदी बोले- एक पाई भी किसी को खाने नहीं दूंगा

DESK : झारखंड की सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के घरेलू नौकर के घर से ईडी ने छापेमारी कर 25 करोड़ से भी अधिक की नकदी बरामद की है। मंत्री के करीबी के ठिकाने से एकसाथ करोड़ों रुपए मिलने के बाद इसको लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। खुद पीएम मोदी ने ओडिशा की एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए इसका जिक्र किया है।


ओडिशा के नवरंगपुर में इंडी गठबंधन पर उन्होंने बड़ा हमला बोला है। पीएम मोदी ने मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर से मिले करोड़ों रुपयों का जिक्र करते हुए कहा कि जब आप यहां से घर जाओगे, टीवी पर देखना। पड़ोस में झारखंड में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं। लोगों का चोरी किया माल मोदी पकड़ रहा है, इसलिए ये लोग मोदी को गाली दे रहे हैं।


प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि इन लोगों की गाली खाकर भी मुझे यह काम करना चाहिए या नहीं? मुझे आपकी पाई-पाई बचानी चाहिए कि नहीं बचानी चाहिए? उन्होंने कहा कि एक पाई भी किसी को खाने नहीं दूंगा। जो खाएगा वो जेल जाकर ही खाना खाएगा। मोदी ने जनधन खातों, आधार और मोबाइल की ऐसी त्रिशक्ति बनाई कि लोगों का पैसा लूटना बंद हो गया।


उन्होंने कहा कि 40 साल पहले एक प्रधानमंत्री ओडिशा आए थे। उन्होंने कहा था कि दिल्ली से एक रुपया भेजता हूं तो गरीब तक सिर्फ 15 पैसा पहुंचता है। यानी 100 में से 85 पैसा पंजा लूट लेता था। लेकिन आपने इस गरीब मां के बेटे को मौका दिया है। तब मैंने कहा मैं एक रुपया भेजूंगा और एक पाई भी किसी को खाने नहीं दूंगा और जो खाएगा वह जेल की रोटी चबाएगा।