महागठबंधन को झटका, झारखंड में अकेले बाबूलाल मरांडी की पार्टी सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव

महागठबंधन को झटका, झारखंड में अकेले बाबूलाल मरांडी की पार्टी सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव

RANCHI:  झारखंड में गठबंधन से पहले ही महागबंधन को झटका लगा है. बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम ने झारखंड के सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. पार्टी 81 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. बता दें कि हेमंत सोरेन ने शनिवार को कहा था कि बाबूलाल मरांडी के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत होगी. लेकिन बाबूलाल को हेमंत का नेतृत्व स्वीकार नहीं हैं. झारखंड में राजद और कांग्रेस हेमंत के नेतृत्व में चुनाव लड़नों को लेकर तैयार है.

कल बुलाई बैठक

विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के चयन के लिए जेवीएम ने सोमवार को बैठक बुलाई है. उम्मीदवार के चयन के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी. योग्य उम्मीदवारों की सूची 10 नवंबर तक तलब की गई है.

चुनावी घोषणा पत्र कर चुके हैं जारी

21 अक्टूबर को मरांडी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया था. मरांडी ने कहा था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वह मैट्रिक पास छात्र-छात्रों का फ्री मैं लैपटॉप देंगे. शिक्षित झारखंड बनाना है. स्कूलों में तकनीकि शिक्षा दी जाएगी. प्राइवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें गरीब परिवार के बच्चों के लिए रिजर्व रहेगा. झारखंड में छात्रों को महंगी से महंगी पढ़ाई भी मुफ्त में कराई जाएगी. जिससे राज्य का हर लड़का-लड़की अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपना सपना साकार कर सके.