RANCHI: इस वक्त की बड़ी खबर रांची से आ रही है. लॉकडाउन के बीच 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. कई विभागों के प्रधान सचिव को भी तबादला किया गया है.
इसको भी पढ़ें: लॉकडाउन की 15 दर्दनाक तस्वीरें, देखकर हो जाएंगे इमोशनल
तबादले के अनुसार केके खंडेलवाल विकास आयुक्त बनाया गया है. अमरेंद्र प्रताप सिंह को प्रधान सचिव वन,पर्यावरण एंव जलवायु परिवर्तन की जिम्मेदारी दी गई है. अविनाश कुमार को प्रधान सचिव महिला बाल विकास एवं समाजिक सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है. हिमानी पांडे को सचिव योजना सह वित्त विभाग और अराधना पटनायक को सचिव ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेवारी संभालेंगी.
राहुल शर्मा को सचिव स्कूली शिक्षा-साक्षरता विभाग, विनय कुमार चौबे को सचिव उत्पाद -मद्य निषेध, पूजा सिंघल को सचिव पर्यटक, कला संस्कृति विभाग, अमिताभ कौशल को सचिव अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, प्रशांत कुमार को सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और भोर सिंह यादव को वाणिज्यकर आयुक्त बनाया गया है. बताया जा रहा है कि इनमे से कई अधिकारी रघुवर सरकार के समय से ही विभाग में तैनात थे. जिसके बाद हेमंत सरकार ने इन अधिकारियों का तबादला कर दिया है.
इसको भी पढ़ें: पत्नी का मोबाइल रात में बता रहा था बिजी, क्वॉरेंटाइन सेंटर से भाग युवक ने काट डाला हाथ