दो फर्जी पत्रकार गिरफ्तार, अधिकारी को मैनेज करने के नाम पर करते थे पैसे की डील

दो फर्जी पत्रकार गिरफ्तार, अधिकारी को मैनेज करने के नाम पर करते थे पैसे की डील

JEHANABAD: जहानाबाद पुलिस ने नगर थाना के पंजाब नेशनल बैंक के पास से दो फर्जी पत्रकार को गिरफ्तार किया है. दोनों पत्रकार को एसडीओ के आदेश के बाद गिरफ्तार किया गया है.

बताया जा रहा है कि  दोनों फर्जी पत्रकारों ने आपूर्ति विभाग के पदाधिकारियों को मैनेज करने का झांसा देकर रुपए की ठगी करने की कोशिश की. लेकिन जानकारी मिलने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.गिरफ्तार युवक की पहचान घोषी के धुरियारी के रहने वाले  नितिन कुमार और मोदनगंज का रहने वाला सुरेंद्र कुमार बताया जा रहा है. 

बता दें कि 16 जनबरी को मोदनगंज प्रखंड के पीडीएस दुकानदार राजाराम पासवान के दुकान की जांच जिले के एसडीओ के आदेश पर की गई थी.जांच के आधार पर जांच रिपोर्ट को मैनेज करने के नाम पर दो फर्जी पत्रकार बनकर पीडीएस दुकानदार से अधिकारी को मैनेज करने के लिए 30 हजार रुपये की माग की थी. जिसका ऑडियो क्लिप एसडीओ को देकर शिकायत  किया गया. जब मामले की जांच की गई तो यह सही पाया गया. इसके बाद आपूर्ति विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से शहर के पीएनबी के बैंक के पास दोनों के लिए पैसा लेने के लिए बुलाया गया जहां से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.