DESK : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE मेन सेशल 2 की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। अभ्यर्थी जेईई मेन की बेबसाइट jeemain.nta.nic.in, ntaresult.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उम्मीदवार अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से बेबसाइट पर लॉगइन कर स्कोरबोर्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 7 अगस्त को परीक्षा की फाइनल आंसल की को जारी कर दिया गया था और आज रिजल्ट भी जारी कर दिया गया।
बता दें कि बीते 25 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में क्वालिफाइ करने वाले अभ्यर्थी जी एडवांस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को अधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस बार जी मैंस 2022 सेशन टू के एग्जाम में कुल छह लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।