ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: तेज रफ्तार वैन ने सड़क पार कर रहे शख्स को उड़ाया, मौत से नाराज लोगों ने किया भारी बवाल Bihar News: तेज रफ्तार वैन ने सड़क पार कर रहे शख्स को उड़ाया, मौत से नाराज लोगों ने किया भारी बवाल Success Story: चंबल के डाकू के पोते ने कर दिया कमाल, पहले IIT पास की; अब बना IAS अधिकारी Bihar Crime News: बिहार में वार्ड पार्षद ससुर की शर्मनाक करतूत, अश्लील वीडियो दिखाकर बहू के साथ जबरन किया गंदा काम; थाने पहुंचा मामला Bael juice side in summer: बेल का शरबत पीने से पहले जरूर जान लें ये 4 बातें, नहीं तो हो सकता है नुकसान? CM नीतीश ने 'करप्शन' को लेकर 'खनन-परिवहन' का भी नाम लिया...आखिर क्यों ? यहां 'भ्रष्टाचार' पर पर्दा डालने की होती है कोशिश, दो उदाहरण से खेल को समझिए... Life Style: गर्मी बढ़ने के साथ ही बढ़ी डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या, बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स Bihar News: हार्ट अटैक आया तो पिता को स्कूटी पर अस्पताल ले आई बेटी, फिर डॉक्टर की लापरवाही से गई जान, मौत के बाद भी लिखते रहे दवाइयां Bihar Crime News: बेटे को सुधारने के लिए मां ने पुलिस से पकड़वाया, थोड़ी देर बाद थाने से आई मौत की खबर Bihar Crime News: बेटे को सुधारने के लिए मां ने पुलिस से पकड़वाया, थोड़ी देर बाद थाने से आई मौत की खबर

लोकसभा चुनाव : सीएम नीतीश ने JDU नेताओं के साथ की वर्चुअल मीटिंग, तय की सीमांचल को साधने की रणनीति ; कार्यकर्ताओं को दिए चुनावी टिप्स

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 14 Apr 2024 07:11:47 PM IST

लोकसभा चुनाव : सीएम नीतीश ने JDU नेताओं के साथ की वर्चुअल मीटिंग, तय की सीमांचल को साधने की रणनीति ; कार्यकर्ताओं को दिए चुनावी टिप्स

- फ़ोटो

PATNA : लोकसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी गहमागहमी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को अचानक प्रदेश जेडीयू कार्यालय पहुंच गए और पार्टी के नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उन्हें कई जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर और बांका लोकसभा क्षेत्र के जद (यू) जिला अध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्षों एवं पंचायत अध्यक्षों के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली।


दरअसल, लोकसभा चुनाव लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को वर्चुअल माध्यम से विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के पंचायत अध्यक्षों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव सम्बंधी तैयारियों का जायजा भी लिया। साथ ही एनडीए प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने के लिए पार्टी के तमाम पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।


इस बैठक में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर एवं बांका लोकसभा, जिसमें 9 सांगठनिक जिलों के 90 प्रखण्ड इकाई एवं 1174 पंचायत इकाई के अलाव पांचों लोकसभा के प्रमुख नेताओं समेत करीब पांच हजार लोग इस वर्चुअल बैठक में शामिल हुए। साथ ही प्राथमिक इकाइयों के 14 लोगों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने विचार रखे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए को जीत दिलाने के लिए सभी लोगों को मजबूती से काम करना है। बिहार के विकास में केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। इसलिए हमें फिर से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि वे सभी जगह जाएंगे और आम लोगों से मुलाकात करेंगे। 


सीएम नीतीश ने आरजेडी को भी निशाने पर लिया और कहा कि 15 सालों में उनलोगों ने कुछ नहीं किया। सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों को आगे बढ़ाने का काम किया है। हमें मौका मिला तो हमने बिहार की महिलाओं को पंचायती राज एवं नगर निकायों में 50 फीसदी आरक्षण देने का काम किया। वर्ष 2005 में बिहार का बजट 24 हजार करोड़ रुपये थे लेकिन आज वही बजट 2 लाख, 78 हजार करोड़ रुपये से अधिक का हो गया है। 2005 के बाद हिन्दू-मुस्लिम के बीच होने वाले झगड़े बिल्कुल बंद हो गए। इस वर्चुअल बैठक में प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, राज्यसभा सांसद सह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार झा समेत पार्टी के अन्य नेता शामिल हुए।