JDU ने तेजस्वी को निशाचर बताया, ट्विटर पर प्रकट होकर बिहारियों पर एहसान कर दिया क्या ?

JDU ने तेजस्वी को निशाचर बताया, ट्विटर पर प्रकट होकर बिहारियों पर एहसान कर दिया क्या ?

PATNA : कोरोना महामारी को लेकर अमीर-गरीब की सियासत करने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने विरोधियों के निशाने पर हैं. तेजस्वी यादव पर लगातार जेडीयू की तरफ से निशाना साधा जा रहा है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी यादव को निशाचर बताया है. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा है कि आधी रात के वक्त केवल निशाचर ही गतिविधि करते हैं.


तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए संजय सिंह ने कहा है कि ट्विटर पर आधी रात के वक्त प्रकट होकर नेता प्रतिपक्ष यह समझ रहे हैं कि उन्होंने बिहारवासियों पर एहसान कर दिया है. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा है कि तेजस्वी यादव कब तक लोगों को यूं ही बरगलाते रहेंगे. बिहार आज मुसीबत में फंसा है तो यहां से निकल भागे और अब चोरों की तरह सोशल मीडिया पर नजर आ रहे हैं.


जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि देश के सभी पार्टियों ने अपनी औकात के मुताबिक कोरोना महामारी में दान किया है. हर छोटा-बड़ा शख्स अपनी तरफ से मदद दे रहा है लेकिन अकूत संपत्ति के मालिक तेजस्वी यादव इस आपदा में भी चुप्पी साधे बैठे हैं. संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव 15 हजार करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. अपनी बेनामी संपत्ति में से उन्हें कुछ तो कोरोना महामारी के लिए दान कर देना चाहिए था.