जेडीयू एमएलसी के घर चोरी, पटना में कानून का राज है !

जेडीयू एमएलसी के घर चोरी, पटना में कानून का राज है !

PATNA : लॉ एंड ऑर्डर नीतीश सरकार की यूएसपी है। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह कहते रहे हैं कि बिहार में कानून का राज बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता है। लेकिन राजधानी पटना में कानून के राज की हकीकत चोरों ने जेडीयू एमएलसी के घर सफाई कर दिखा दी है। 


जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर के घर रविवार की शाम चोरी की बड़ी वारदात हुई है। अगमकुआं थाना इलाके के भूतनाथ रोड में एमएलसी खालिद अनवर का घर है। टीवी टावर इलाके में जेडीयू एमएलसी के घर में चोरी पहली दफे नहीं हुई है, चोर इसके पहले भी उनके घर की सफाई कर चुके हैं।


चोरी की वारदात में जेडीयू एमएलसी के घर से चोर लाखों रुपए का सामान ले गए हैं। लैपटॉप, घड़ी सहित कैश भी घर से गायब है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस चोरों की धरपकड़ में जुटी हुई है लेकिन सत्ताधारी दल के एमएलसी के घर चोरी की इस वारदात के बाद कानून के राज पर सरकार में बैठे लोगों की जुबान खुलने का नाम नहीं ले रही।