निगेटिव निकले JDU के विधायक और उनकी पत्नी, कोरोना संक्रमित महिला से मिले थे

निगेटिव निकले JDU के विधायक और उनकी पत्नी,  कोरोना संक्रमित महिला से मिले थे

PATNA : कोरोना संक्रमित महिला के संपर्क में आने वाले जेडीयू के विधायक और उनके परिजनों को बड़ी राहत मिली है. प्रशासन ने उन्हें होम क्वारंटाइन कर रखा था. विधायक और उनकी पत्नी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जांच रिपोर्ट आ गयी है.


जेडीयू विधायक निरंजन कुमार मेहता की रिपोर्ट निगेटिव
दरअसल बिहारीगंज JDU विधायक से कुछ दिनों पहले एक महिला मुलाक़ात करने आयी थी. महिला ने उन्हें आवेदन सौंपा था. बाद में पता चला कि महिला कोरोना पॉज़िटिव थी. इसके बाद प्रशासन ने विधायक, उनकी पत्नी और उनके कर्मचारी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया था. प्रसाधन ने विधायक निरंजन कुमार मेहता, उनकी पत्नी कुमुद कुमारी और विधायक के निजी सहायक का सैंपल जाँच कराने के लिए भेजा था.


विधायक और उनके कुनबे की जांच रिपोर्ट आ गयी है. जाँच में सभी निगेटिव पाये गये हैं. हालाँकि प्रशासन ने विधायक और उनके परिजनों को 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहने को कहा है.