JDU के हिस्ट्रीशीटर उम्मीदवार की मुश्किलें बढ़ी, हत्या के आरोपी का नामांकन रद करने को लेकर आयोग से अपील

JDU के हिस्ट्रीशीटर उम्मीदवार की मुश्किलें बढ़ी, हत्या के आरोपी का नामांकन रद करने को लेकर आयोग से अपील

DESK : यूपी के बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह को नीतीश की पार्टी जेडीयू ने टिकट देकर एक बार फिर विवाद को जन्म दे दिया है. दरअसल, मल्‍हनी विधानसभा सीट से जेडीयू ने जिस बाहुबली को टिकट दिया है वह हिस्ट्रीशीटर है, उस पर हत्या का आरोप है. अब उसका नामांकन रद करने की बात हो रही है. धनंजय सिंह के खिलाफ अजीत सिंह की पत्नी ने लिखा निर्वाचन अधिकारी जौनपुर को पत्र लिखकर नामांकन रद करने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि धनंजय सिंह ने गलत जानकारी के साथ नामांकन दाखिल किया है. 


रानू सिंह ने पत्र में लिखा है कि मेरे पति अजीत सिंह की हत्या धनंजय सिंह ने कराया है. इनके खिलाफ लखनऊ की CGM कोर्ट द्वारा NBW जारी है, जिसमे इनकी धारा 82 की कार्यवाही भी हो चुकी है, यह 25000 के ईनामी भी है. रानू सिंह ने लिखा है कि ऐसे अपराधी जो कानून का भगोड़ा हो उसे किसी भी प्रकार का चुनाव लड़ने का कानूनी एवं संवैधानिक अधिकार नहीं है. इनका नामांकन रद्द करते हुए संविधान एवं कानून का पालन करवाने की कृपा करें एवं झूठा शपथ पत्र देने के खिलाफ कानून संगत कारवाही करें.



बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में ताल ठोंक रहे जेडीयू ने 17 उम्मीदवारों की सूची जारी की. उसमें 25 हजार के इनामी और कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रहे धनंजय सिंह का नाम भी शामिल है. पूर्वांचल में आतंक का पर्याय माने जाने वाले धनंजय सिंह पर स्कूल में पढ़ने के दौरान ही एक टीचर की हत्या का आरोप लगा था. उसके बाद धनंजय सिंह पर दर्ज संगीन मुकदमों की फेहरिश्त बहुत लंबी है.


जेडीयू ने औपचारिक तौर पर जब यूपी चुनाव में अपने 17 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की उससे पहले धनंजय सिंह ने अपना नामांकन भी कर दिया था. जमानत पर बाहर आये बाहुबली धनंजय सिंह ने बुधवार को अपना पर्चा दाखिल किया. धनजय सिंह को उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा सीट से जेडीयू का उम्मीदवार बनाया गया है. धनंजय सिंह के नामांकन के दौरान एक और बाहुबली एमएलसी बृजेश सिंह भी साथ थे. हम आपको बता दें कि जेडीयू ने उत्तर प्रदेश में अब तक 37 उम्मीदवार उतारे हैं जिसमें से एक बाहुबली धनंजय सिंह भी है.



आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने धनंजय सिंह का एक वीडियो ट्विट किया था. अखिलेश यादव ने धनंजय का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो शेयर किया था और सीएम योगी से पूछा था कि 25 हजार का इनामी मुजरिम मजे से क्रिकेट कैसे खेल रहा है. अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद उत्तर प्रदेश में धनंजय सिंह को लेकर सियासत शुरू हो गयी थी. हालांकि एक दिन पहले ही धनंजय सिंह ने मीडिया के सामने आकर सफाई दी थी कि उसे सारे मामलों में जमानत मिल गयी है और वह जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहा है.