JD(S) नेता शिवानंद पाटिल का हार्ट अटैक से निधन, विस चुनाव के लिए पार्टी ने बनाया था उम्मीदवार

JD(S) नेता शिवानंद पाटिल का हार्ट अटैक से निधन, विस चुनाव के लिए पार्टी ने बनाया था उम्मीदवार

DESK : जनता दल सेक्युलर नेता शिवानंद पाटील का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पार्टी के नेता और पूर्व सीएम एचडी कुमार स्वामी ने ट्वीट कर शिवानंद पाटील के निधन की जानकारी दी है। शिवानंद को पार्टी ने संदगी निर्वाचन क्षेत्र से अगले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया था।


मिली जानकारी के अनुसार, शिवानंद बीते रात को ही कुमारस्वामी के साथ पंचरत्न यात्रा में हिस्सा लेकर सिंदगी से अपने घर लौटे थे। इसके बाद अचानक ही घर पर एक करीबी से चर्चा के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद इनको तुरंत  एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इनकी मौत हो गई।


मालूम हो कि, शिवानंद राजनीतिक जीवन में आने से पहले भारतीय सेना के हिस्सा थे। वह 16 साल तक थल सेना में रहे। उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा एक बेटा और बेटी भी है।