PATNA : कोर्ट में पेशी के दौरान भागने की असफल कोशिश कर चुके कुख्यात जटहा को बेऊर से भागलपुर जेल शिफ्ट कर दिया गया है। पुलिस ने जटाहा के साथ-साथ बापजी गिरोह के सरगना गोलू को भी भागलपुर जेल में शिफ्ट किया है।
पुलिस भारी पुख्ता इंतजामों के साथ रविवार को ही इन दोनों अपराधियों को पटना से भागलपुर ले गई। नौबतपुर इलाके में आतंक का पर्याय बन चुका जटहा तकरीबन 8 महीने से जेल में बंद है। 8 जुलाई को जब जटा को बेऊर जेल से दानापुर कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया तो उसने भागने की असफल कोशिश की। जटहा की इस कोशिश के बाद पटना पुलिस ने उसे बेऊर से भागलपुर जेल शिफ्ट किए जाने का फैसला किया था।
वहीं दूसरी तरफ बापजी गिरोह का सरगना गोलू तकरीबन डेढ़ महीने से बेउर जेल में बंद था। गोलू पर पटना जिला के विक्रम और आसपास के इलाके में कई हत्या और रंगदारी के मामले चल रहे हैं। जटहा के साथ-साथ पुलिस ने गोलू को भी भागलपुर जेल भेज दिया है।