बुरे फंसे JAP प्रमुख पप्पू यादव: बिना अनुमति के बंद कमरे में कर रहे थे सभा, जिला प्रशासन ने थाने में दर्ज करा दिया केस

बुरे फंसे JAP प्रमुख पप्पू यादव: बिना अनुमति के बंद कमरे में कर रहे थे सभा, जिला प्रशासन ने थाने में दर्ज करा दिया केस

PURNEA: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की परेशानियां बढ़ती दिख रही हैं। पूर्णिया में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पप्पू यादव और उनके एक समर्थक के खिलाफ दर्ज हुआ है। पप्पू यादव और उनके समर्थक पर बिना अनुमति के चुनावी पोस्टर लगाकर जनसभा करने का आरोप है। कसबा थाने में केस दर्ज कराया गया है।


दरअसल, लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जो मतगणना तक रहेगा। इस दौरान किसी भी तरह की सभा करने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होती है हालांकि पूर्व सांसद पप्पू यादव कसबा थाना क्षेत्र के कॉलेज मैदान के पास अपने एक समर्थक के घर में एक बड़े से हॉल के भीतर सभा कर रहे थे और वहां बैनर-पोस्टर भी लगाए गए थे।


जाप सुप्रीमो पप्पू यादव द्वारा बिना अनुमति के सभा करने की जानकारी जिला प्रशासन को मिल गई। जिसके बाद डीएम सह जिला निर्वाची पदाधिकारी कुंदन कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार, नगर परिषद कसबा के कार्यपालक पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार, सीओ रीता कुमारी शामिल रहीं।


अधिकारियों की टीम की जांच में जनसभा की फोटो और वीडियो सही पाया गया। जिसके बाद आचार संहिता उल्लंघन मामले में पप्पू यादव समेत उनके एक अन्य समर्थक पप्पू चौरसिया के खिलाफ कसबा थाना में केस दर्ज कराया गया है।