जानिए कौन है देवा गुर्जर, जिसकी हत्या के बाद कोटा में हो रहा है भारी बवाल

जानिए कौन है देवा गुर्जर, जिसकी हत्या के बाद कोटा में हो रहा है भारी बवाल

DESK : राजस्थान के चित्तौडगढ़ में हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की हत्या के बाद से ही दहशत फैली हुई है। गुर्जर समाज में इसको लेकर आक्रोश है तो अन्य गैंग में खौफ। पुलिस को 15 हत्यारों की तलाश है। बदमाशों के पकड़ने पुलिस की टीमें ऑपरेशन चला रही हैं। वहीं इस घटना के बाद देवा के समर्थक सड़क पर उतर आये हैं। 


बता दें कि देवा गुर्जर की हत्या तब हुई जब वह अपने वाहनों की मरम्मत कराने के लिए आया था। साथ में उसके साथी भी थे, लेकिन कहीं आसपास चले गए थे। देवा गुर्जर सैलून की दुकान पर था। उसी दौरान 2 वाहनों में आए 10 से 15 लोगों ने हमला कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर डीएसपी झाबरमल यादव, सीआई राजाराम गुर्जर पहुंचे। अस्पताल पहुंचाया गया। उसके बाद कोटा रैफर किया गया, जहां रास्ते में ही एम्बुलेंस में दम तोड़ दिया। कोटा निजी अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।


सोमवार शाम को डॉन देवा गुर्जर की मौत की खबर फैलते ही उसके समर्थकों का जुटना शुरू हो गया था। मंगलवार सुबह आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समर्थकों ने कोटा-रावतभाटा मार्ग पर पहले तो जाम लगा दिया। इसके बाद वहां से निकल रही दो रोडवेज बसों में समर्थकों ने आग लगा दी। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने बस के स्टॉफ व कुछ सवारियों से भी मारपीट की। सूचना पर पुलिस का जाप्ता और नगर निगम की दमकल मौके पर पहुंची। निगम की दमकलों ने आग पर काबू पाया। वहीं, जाम लगने से कोटा से रावतभाटा जाने वाले व रावतभाटा से कोटा आने वाले यात्रियों को परेशानी हुई।


कौन है देवा गुर्जर 

मृतक देवा गुर्जर आरकेपुरम थाने का हिस्ट्रीशीटर था और परमाणु बिजली घर में ठेकेदारी का काम करता था। किसी पुरानी रंजिश के चलते यह हत्या हुई है। ऐसा भी बताया जा रहा है कि राजनीतिक रसूख के चलते देवा अपना दबदबा कायम करना चाहता था। देवा डॉन के नाम से सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने वाले देवा गुर्जर के खिलाफ कोटा और चित्तौडगढ़ के कई थानों में कई केस दर्ज हैं। 


देवा गुर्जर उर्फ देवा डॉन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव था। देवा कई बार फेसबुक लाइव आकर आपत्तिजनक संदेश भी जारी किए थे। उसके यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर बड़ी संख्या में फॉलोवर्स हैं। नये नये वीडियो बनाने के लिये अक्सर अपने साथ के साथ एक कैमरामैन भी रखता था। सोशल मीडिया पर वह टशन में फोटो डालता था। इन फोटोज को उसके फॉलोअर वायरल करते थे। डॉन के फॉलोअर्स की संख्या अलग-अलग सोशल मीडिया प्रोफाइल पर दो लाख से ज्यादा है।