DELHI: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है. सोनिया गांधी के करीबी जनार्दन द्विवेदी के बेटे समीर द्विवेदी भाजपा में शामिल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए यह झटका है.
पिता ने कहा मुझे मालूम नहीं
जब इसके बारे में जनार्दन द्विवेदी से पूछा गया तो उन्होंने ने कहा कि मेरे बेटे के बीजेपी में शामिल होने की मुझे कोई जानकारी नहीं है. अगर वह पार्टी में शामिल भी हुए होंगे तो यह उनका खुद का फैसला होगा. इससे मेरा कोई लेना देना नहीं है.
पिता कांग्रेस के लिए बनाते हैं रणनीति
दिल्ली विधानसभा चुनाव जितने के दिल्ली में कांग्रेस ने जी जान लगा दिया है. कई नेता चुनावी प्रचार में जुटे हैं और ऐसे में कांग्रेस के ही बड़े नेता और सोनिया के करीबी नेताओं में से एक जनार्दन द्विवेदी के बेटे कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए. बताया जा रहा है कि उससे गलत मैसेज जाएगा. बता दें कि दिल्ली चुनाव में कांग्रेस राजद के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस ने राजद को 4 सीटें दी है और बाकी के सीटों पर खुद चुनाव लड़ रही है. 2015 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एक सीट भी जीत नहीं पाई थी.