DESK : कोरोना संकट के बीच सरकार केन्द्र सरकार महिलाओं के जनधन अकाउंट में पैसे डाल रही है। अप्रैल और मई का पैसा उनके अकाउंट में डाला जा चुका है अब बारी तीसरी और आखिरी किस्त की है जिसे सरकार अकाउंट में डाल रही है। सभी को 10 जून तक पैसे भेज दिए जाएंगे। सरकार हरेक किस्त में जनधन अकाउंट में 500-500 रुपये डाल रही है।
आइये अब आपको बताते हैं कि पैसे किस तरह से सरकार अकाउंट में डाल रही है। किन्हें पैसा पहले मिलेगा और किसे 10 जून तक। नियमों के मुताबिक जिन महिला जनधन खाताधारकों के अकाउंट नंबर का आखिरी नंबर 0 या 1 है, उनके खाते में पैसा 5 जून को पहुंच गया होगा। जिनके अकाउंट नंबर के आखिरी में 2 या 3 है, उनके खाते में 6 जून को पैसे डाले गए।
वहीं जिन लाभार्थियों के जनधन खाता नंबर के आखिर में 4 या 5 है, उनके खाते में 8 जून को पैसे पहुंच जाएंगे। जबकि जिनके अकाउंट के आखिरी नंबर 6 या 7 है, वे 9 जून को बैंक से पैसे निकाल सकते हैं। आखिरी में 10 जून को उन महिलाओं के जनधन खाते में पैसे डाले जाएंगे, जिनके अकाउंट नंबर के आखिर में 8 या 9 है।