जम्मू में कबाड़ की दुकान में लगी आग, सिलेंडर ब्लास्ट में 4 लोगों की मौत

जम्मू में कबाड़ की दुकान में लगी आग, सिलेंडर ब्लास्ट में 4 लोगों की मौत

DESK: इस वक्त की बड़ी खबर जम्मू से आ रही है जहां सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है। जिससे कबाड़ की दुकान में भीषण आग लग गयी। इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। घटना जम्मू के रेजीडेंसी रोड इलाके की है जहां शाम के करीब 6 बजे एक कबाड़ की दुकान के अंदर सिलेंडर विस्फोट होने के कारण भीषण आग लग गई।


इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है जबकि दर्जनों लोगों के घायल होने की सूचना है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने मृतक के आश्रितों को 5-5 लाख रूपए मुआवजे का ऐलान किया है।


शॉर्ट सर्किट के कारण अगलगी की बात सामने आ रही है। जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे में मरने वाले लोगों के परिवारों को 5-5 लाख रूपए के मुआवजे का ऐलान किया है। वही घायलों को 25 हजार रुपये दिए जाएंगे।