जम्मू कश्मीर में फिर से टारगेट किलिंग, कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या

1st Bihar Published by: Updated Tue, 16 Aug 2022 01:25:43 PM IST

जम्मू कश्मीर में फिर से टारगेट किलिंग, कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या

- फ़ोटो

DESK : बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से आ रही है, जहां आतंकवादियों ने एक बार फिर टारगेट किलिंग की घटना को अंजाम दिया है। शोपियां के छोटीपुर इलाके में एक सेब बागान में काम कर रहे लोगों पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग की है। घटना में गोली लगने से एक शख्स की मौत हो गई है जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है। गोलीबार में घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों हिंदू समुदाय से हैं और आपस में भाई हैं।


मृतक की पहचान सुनील कुमार भट्ट के रूप में हुई है जबकि घायल शख्स पिंटू कुमार बताया जा रहा है। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। यह पहला मामला नहीं है जब किसी कश्मीरी पंडित को निशाना बनाया गया है। इससे पहले भी आतंकी कश्मीरी पंडितों और गैर कश्मीरियों को अपना निशाना बनाते रहे हैं। बताया जा रहा है कि फायरिंग से पहले आतंकियों ने कश्मीरी पंडियों के नाम पूछे, इसके बाद गोलियां बरसानी शुरू कर दी।


इससे पहले भी बीते 12 अगस्त को भी आतंकवादियों ने टारगेट किलिंग की वारदात को अंजाम दिया था। घटना बांदीपोरा जिले के अजस स्थित सदुनारा गांव की है। 12 अगस्त की तड़के सुबह आतंकवादियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। आंतकियों ने एक 19 वर्षीय प्रसावी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जो बिहार का रहने वाला था। 19 वर्षीय अमरेज बांदीपोरा के सदुनारा गांव में रहकर मेहनत मजदूरी करता था।