DESK : कोरोना काल में देश के अलग-अलग हिस्सों के अंदर लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं। ताजा झटका जम्मू कश्मीर में आया है। जम्मू कश्मीर के कटरा इलाके में लोगों ने भूकंप का झटका महसूस किया है। नेशनल सेंटर ऑफ़ सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई है।
कटरा से 84 किलोमीटर पूर्व भूकंप का केंद्र पाया गया है। जम्मू कश्मीर में लोगों ने सुबह तकरीबन 8:56 पर भूकंप का झटका महसूस किया जिसके बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए। चंद सेकेंड तक के धरती कांपने लगी लेकिन जैसे ही लोग अपने घरों से बाहर आए तब तक सबकुछ सामान्य हो गया।