J&K: इस वक्त की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से आ रही है, जहां शनिवार की सुबह हुए आतंकी हमले के बाद पूरा इलाका दहल गया है। ब्लास्ट में 7 लोगों के घायल होने की खबर है। नरवाल के ट्रांसपोर्ट नगर के वार्ड नंबर 7 में पहला धमाका करीब 11:00 बजे हुआ जबकि दूसरा धमाका 15 से 20 मिनट बाद इसी इलाके में हुआ है। जांच में इन दोनों धमाकों में स्टिकी बम के इस्तेमाल होने की बात सामने आ रही है। दो धमाकों के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
जम्मू के नरवाल इलाके में आतंकियों ने ताबड़तोड़ दो धमाके किए हैं। जानकारी के मुताबिक आधे घंटे के अंतराल पर हाई इंटेंसिटी के दो ब्लास्ट हुए हैं। आतंकियों ने पहले ब्लास्ट के लिए महेंद्रा बोलेरो और दूसरे के लिए शेवरॉन क्रूज का इस्तेमाल किया है। इस घटना के बाद जम्मू पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। विस्फोट के बाद इलाके को सील कर दिया गया है और वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की अपील की गई है।
बता दें कि पिछले दिनों सुरक्षा एजेंसियों को खुफिया इनपुट मिली थी कि आतंकि गणतंत्र दिवस के आसपास बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों को मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक, गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। आतंकियों की बुरी नजर राजधानी दिल्ली समेत देश के कई महत्वपूर्ण शहरों पर है। खुफिया इनपुट मिलने के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई थीं।