VAISHALI: बिहार के वैशाली जिले से परीक्षा देते छात्रों की एक अजीबो-गरीब तस्वीर निकलकर सामने आई है। जहां जन्दाहा के एमएसएम समता कॉलेज में स्नातक की परीक्षा इन दिनों चल रही है। इस दौरान छात्र जमीन पर बैठककर परीक्षा देते नजर आ रहे हैं।
कॉलेज के बरामदे में छात्रों के लिए दरी बिछा दी गयी है। जिस पर बैठकर छात्र परीक्षा दे रहे हैं। इस दौरान कुछ छात्र जमीन पर बैठे नजर आए तो कुछ जमीन पर ही लेते दिखे। वीरचंद्र पटेल कॉलेज से परीक्षा देने आए छात्रों का कहना था कि टेबल कुर्सी नहीं रहने की वजह से दरी पर परीक्षा देने को विवश हैं। जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही बरामदे में पंखा नहीं होने की वजह से छात्र भीषण गर्मी से परेशान हैं।
शिक्षा विभाग ने परीक्षा का मुकम्मल तैयारी नहीं कर पाई है लेकिन व्यवस्था की बदहाली की तस्वीर सामने ना आए इसके लिए मुकम्मल इंतजाम जरूर कर रखा है। परीक्षा के दौरान किसी तरह का वीडियो न बने इसके लिए मीडिया को कॉलेज में जाने की सख्त मनाही है लेकिन बदहाली की इन तस्वीरों को परीक्षा देने वाले छात्रों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और उसे वायरल कर दिया। जिससे शिक्षा विभाग की बदहाली को साफ दिख रही है।