बाबा रामदेव और बालकृष्ण पर एक और हुआ FIR, कोरोनिल के भ्रामक प्रचार करने का लगा आरोप

बाबा रामदेव और बालकृष्ण पर एक और हुआ FIR, कोरोनिल के भ्रामक प्रचार करने का लगा आरोप

DESK:  बाबा रामदेव की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. एक और उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बाबा रामदेव के साथ-साथ बालकृष्ण समेत पांच लोगों पर केस दर्ज किया गया है. यह केस राजस्थान के जयपुर में हुआ है. 

कोरोनिल के भ्रामक प्रचार का आरोप

एफआईआर में आरोप लगाया गया है   कि कोरोना संकट के बीच बाबा रामदेव ने देश में कोरोना वायरस की दवा के तौर पर कोरोनिल को लेकर भ्रामक प्रचार कर लोगों को गुमराह किया है. जयपुर के ज्योतिनगर थाने बाबा रामदेव और बालकृष्ण के अलावा वैज्ञानिक अनुराग वार्ष्णेय, निम्स के अध्यक्ष डॉ. बलबीर सिंह तोमर और निदेशक डॉ. अनुराग तोमर को आरोपी बनाया गया है. एफआईआर आईपीसी की धारा 420 सहित विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई है.

बिहार में भी दर्ज हुआ है केस

24 जून को योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ मुजफ्फरपुर में भी केस दर्ज हुआ है. इन दोनों पर कोरोना की दवा बनाने का दावा करते हुए लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया गया है. मुजफ्फरपुर सीजीएम कोर्ट में योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस केस की सुनवाई 30 जून को होने वाली है.