जेल में बंद नवाब मलिक और अनिल देशमुख ने एक दिन की मांगी जमानत, राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के लिए कोर्ट में दी अर्जी

जेल में बंद नवाब मलिक और अनिल देशमुख ने एक दिन की मांगी जमानत, राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के लिए कोर्ट में दी अर्जी

DESK: राज्यसभा चुनाव के लिए 10 जून को मतदान होंगे। इसे लेकर सारी तैयारियां की जा रही है। वही दूसरी ओर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जेल में बंद नवाब मलिक ने मुंबई की विशेष कोर्ट में एक दिन की जमानत दिए जाने की मांग को लेकर अर्जी दाखिल की है। बता दें कि नवाब मलिक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद हैं। वही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने भी पिछले हफ्ते इसी तरह की अर्जी दी थी।


अपनी याचिका में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि एक निर्वाचित विधायक होने के नाते राज्यसभा के लिए एक प्रतिनिधि का चुनाव करने में अपने निर्वाचन क्षेत्र के निवासियों का प्रतिनिधित्व करना उनका कर्तव्य है। राज्य की 6 सीटों पर आगामी राज्यसभा चुनाव में वोट डालने को लेकर एक दिन की जमानत के लिए सोमवार को मुंबई की एक विशेष अदालत का रुख नवाब मलिक ने किया। 


मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने भी पिछले हफ्ते इसी तरह की अर्जी दी थी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक अनिल देशमुख और नवाब मलिक ने राज्यसभा चुनाव में वोट डालने की अनुमति के लिए याचिका दाखिल की है। याचिका पर कोर्ट ने ईडी को अपना जवाब दाखिल करने के लिए एक दिन का समय दिया है। वही अब इस मामले पर सुनवाई 8 जून को होगी। अब देखना होगा कि नवाब मलिक और अनिल देशमुख राज्यसभा चुनाव में मतदान कर पाते हैं या नहीं।