ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM बीरेन्द्र यादव आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा

जेल में बंद बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह की बिगड़ी तबीयत, पटना के अस्पताल में हुए एडमिट

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 21 Apr 2024 07:47:32 AM IST

 जेल में बंद बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह की बिगड़ी तबीयत, पटना के अस्पताल में हुए एडमिट

- फ़ोटो

PATNA :  इस वक्त बड़ी खबर बिहार के सियासी गलियारों से निकलकर सामने आ रही है। जहां मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। इसके बाद उन्हें पटना के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया है।


मिली जानकारी के अनुसार मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की तबीयत जेल में ही खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें पटना के IGIMS में भर्ती कराया गया है। अनंत सिंह को किडनी से संबंधित समस्या हों गई है। डॉक्टरों ने उनकी जांच की है और इलाज शुरू कर दिया गया है।


बताया जा रहा है कि बाहुबली नेता और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह की जेल में तबीयत खराब होने के बाद उन्हें आईजीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां आने के बाद डॉक्टरों ने उनकी जांच की तो किडनी संबंधित बीमारी सामने आई है।  इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। अनंत का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि तीन दिन पहले विधायक अनंत सिंह खुद को अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। उसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया है।


उधर, डॉक्टर ने अनंत  सिंह की सेहत से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि इनका क्रियेटिनिन लेवल बढ़ गया है। जिसका दवा आदि से इलाज चल रहा है। हालांकि डॉक्टर कहना है कि उनके इलाज से उनकी सेहत में काफी सुधार हों रहा है। फिलहाल वह आईजीआईएमएस के प्राइवेट वार्ड के डीलक्स रूम नंबर- 51 में भर्ती है।


आपको बताते चले कि पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी जो अब इंडिया गठबंधन के साथ हैं और हाल ही में बिहार में हुई सियासी उलट-पलट में फिर से राजद का दामन छोड़कर एनडीए के साथ आ गई हैं। उन्होंने मुंगेर लोकसभा सीट से इस बार एनडीए के जेडीयू प्रत्याशी ललन सिंह को अपना समर्थन भी दिया है। नीलम देवी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ललन सिंह के नामांकन में लोगों को आमंत्रित करते हुए तस्वीर जारी की थी। 


जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में नीलम देवी ललन सिंह के विरोध में चुनाव मैदान में थी। हालांकि नीलम देवी वह चुनाव हार गई थी। उसके बाद मोकामा उपचुनाव में वह राजद के टिकट पर चुनाव लड़ी और पहली बार मोकामा में चुनाव लड़ रही भाजपा उम्मीदवार को हराया था। अनंत सिंह घर में एके-47 रायफल रखने समेत कई अन्य आपराधिक मामलों के अभियुक्त हैं और फिलहाल बेउर जेल में बंद हैं। इससे पहले अनंत सिह आऱजेडी से मोकामा के विधायक भी थे। आपराधिक मामले में सजा मिलने के उनकी विधायकी भी चली गई। उसके बाद मोकामा में हुए उपचुनाव में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी राजद के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी।