DESK: प्रदेश में शराबबंदी के बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जहरीली शराब का कारोबार अब भी जारी है। जहरीली शराब पीने से सोमवार को 8 लोगों की मौत हो गयी है। जबकि 18 लोग बीमार बताए जा रहे हैं जिसमें 5 की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मामला गुजरात के बोटाद जिले की है जहां जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 18 लोग बीमार हो गये है जिनमें 5 की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी रोजिद गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं। सभी ने रविवार की रात शराब पी ली थी। जिसके बाद अगले दिन सोमवार को पेट दर्द और उल्टियां होने लगी।
आनन फानन में परिजन अस्पताल ले गये जहां इलाज के दौरान एक-एक कर 8 लोगों की मौत हो गयी। वही सभी बीमार लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। बता दें कि गुजरात में 2017 से शराबबंदी से जुड़े कानून में संशोधन कर सख्त सजा का प्रावधान किया गया है।
इसके तहत यदि कोई व्यक्ति गैरकानूनी तरीके से शराब बेचता है तो उसे 10 साल की कैद और 5 लाख रुपए का आर्थिक दंड की सजा दी जा सकती है। सजा के प्रावधान के बावजूद इस तरह की घटनाएं सामने आने से इलाके के लोग भी हैरान हैं।