बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, नहीं सुधरे तो जन धन के पैसे के चक्कर में घर-घर पहुंचेगा कोरोना

बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, नहीं सुधरे तो जन धन के पैसे के चक्कर में घर-घर पहुंचेगा कोरोना

JAHANABAD: कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है फिर भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. पैसा निकालने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. बैंक वाले भी कुछ नहीं कर रहे है. यह भीड़ जहानाबाद के घोषी बाजार में स्थिति इलाहाबाद बैंक में पैसा निकालने के लिए जुटी है.

बैंक में जन धन खाता से पैसा निकलने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ी हुई है. महिलाएं को कोरोना वायरस का थोड़ा भी भय नहीं है. सैकड़ों की संख्या में बैंक से पैसा निकालने के लिए बैंक के ऊपर से नीचे तक महिलाएं एक दूसरे से सट कर लाइन में खड़ी हैं. कई पुरूष भी पहुंचे हुए हैं. लेकिन पैसे के आगे किसी को भी कोरोना वायरस का डर नहीं है.  

बैंक वाले और पुलिस को चिंता नहीं

सबसे बड़ी हैरान करने वाली बात यह है कि बैंकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए बोला गया है लेकिन इनको कोई फर्क नहीं पड़ता है. बगल में ही थाना और प्रखंड है. फिर भी ना तो कोई पुलिसकर्मी और न ही कोई अधिकारी इस तरह के भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सामने आए. ऐसे में बैंक में अंदर जाने के लिए सैकड़ों महिलाओं की लाइन बैंक के गेट, सीढ़ी से लेकर सड़क तक लाइन लगी है.