जहानाबाद और आरा में CM नीतीश कुमार की चुनावी जनसभा : उपचुनाव के लिए भी जनता से मांगेंगे वोट

जहानाबाद और आरा में CM नीतीश कुमार की चुनावी जनसभा : उपचुनाव के लिए भी जनता से मांगेंगे वोट

ARA : लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए बिहार में तमाम दलों के दिग्गज जमकर पसीना बहा रहे हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दो जगहों पर रैली को संबोधित करेंगे। वह अगिआंव उपचुनाव के लिए भी चुनाव प्रचार करेंगे। यहां सातवें चरण में दोनों सीटों पर 1 जून को वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही उपचुनाव के लिए भी वोटिंग होगी। 


सीएम भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड में जनसभा करेंगे। वहीं जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के अतरी प्रखंड में वह भी रैली को संबोधित करेंगे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तीन जनसभाएं हो रही हैं। हालांकि पीएम की तीनों में से किसी भी जनसभा में सीएम शामिल नहीं होंगे। इससे पहले भी प्रधानमंत्री की जनसभाओं में मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए थे। 


दरअसल, एनडीए के दिग्गज नेता अंतिम चरण के चुनाव के लिए अपनी ताकत लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरा में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद आरके सिंह के लिए वोट मांगेंगे तो जहानाबाद में जेडीयू कैंडिडेट चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। आरा में आरके सिंह का मुकाबला सीपीआई माले के सुदामा प्रसाद से है, जबकि जहाबानाद में चंद्रवंशी के सामने आरजेडी से सुरेंद्र प्रसाद यादव और बीएसपी के अरुण कुमार हैं। 


उधर, बिहार में एक सीट पर विधानसभा का उपचुनाव भी हो रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अगिआंव विधानसभा उपचुनाव में भी प्रचार करेंगे और जेडीयू उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे। वर्ष 2020 विधानसभा चुनाव में शाहाबाद में जेडीयू का खाता नहीं खुला था। ऐसे में इस बार पार्टी यह उम्मीद कर रही है कि यहां का किला भी फतह किया जाए।