बैठक में कांग्रेस नेताओं के बीच हुई मारपीट, एक दूसरे पर चलाया जूता-चप्पल

बैठक में कांग्रेस नेताओं के बीच हुई मारपीट, एक दूसरे पर चलाया जूता-चप्पल

DESK: यूपी में कांग्रेस नेताओं की बैठक हो रही थी. इस दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद बैठक में जमकर मारपीट हो गई. नेता एक दूसरे पर जूता और चप्पल चलाने लगे. यह घटना इटावा की है. 

कई नेताओं के फटे कपड़े

मारपीट के दौरान कई नेताओं ने एक दूसरे के कपड़े तक फाड़ डाले. जब बीच बचाव करने जिला जिलाध्यक्ष गए तो उनको भी नहीं छोड़ा और उनका भी कपड़ा फाड़ डाला. इसके बाद भी कार्यकर्ता नहीं माने. पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला शांत कराया. 

दो गुटों में हुआ विवाद

जिला कांग्रेस की बैठक में सभी पदाधिकारी मौजूद थे. इसी बीच शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे और पूर्व युवा अध्यक्ष अरुण यादव के बीच किसी बात पर बहस हो गई. उनकी बहस सुनकर दोनों तरफ के समर्थक भी आ गए और आपस में भिड़ गए. कांग्रेस हाईकमान द्वारा युवा जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव को चार दिन पूर्व पद से हटा दिया गया था. इसपर जितेंद्र यादव ने शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे पर टिप्पणी की थी. इसके बाद विवाद बढ़ गया. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी को मजबूत करने के लिए नेताओं को निर्देश दिया है, लेकिन नेता मारपीट में उलझे हुए हैं.