आइसोलेशन वार्ड के कुव्यवस्था का वीडियो वायरल करने के बाद मजदूरों ने मांगा पूड़ी-सब्जी, भड़के BDO ने पुलिस से पिटवाया

1st Bihar Published by: Updated Thu, 09 Apr 2020 07:30:01 AM IST

आइसोलेशन वार्ड के कुव्यवस्था का वीडियो वायरल करने के बाद मजदूरों ने मांगा पूड़ी-सब्जी, भड़के BDO ने पुलिस से पिटवाया

- फ़ोटो

SAHARSA: आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संदिग्ध मजदूरों ने सेंटर की गड़बड़ी का वीडियो वायरल कर दिया. उसके बाद सभी मजदूर पूड़ी सब्जी का डिमांड किया था. जिससे भड़के बीडीओ ने पुलिस को बुलाकर पिटाई करा दी. यह घटना सिमरी बख्तियारपुर के कोपरिया टोला स्थित आइसोलेशन सेंटर की है


वीडियो वायरल करने पर भड़के बीडीओ

मजदूरों ने सेंटर में व्याप्त गड़बड़ियों का एक ऑडियो वायरल कर दिया था. जिसमें सिमरी बख्तियारपुर के बीडीओ से मोबाइल पर जो बात की और सेंटर की बदइंतजामी का वीडियो वायरल कर दिया था. इससे बीडीओ भड़के हुए थे. जख्मी मजदूरों ने पिटवाई करने का आरोप बीडीओ पर लगाया है.

पुलिस ने दुर्व्यवहार का लगाया आरोप

मजदूरों के पिटाई के मामले में हाट ओपी अध्यक्ष ने बताया कि सेंटर में मोहनियां गांव के 48 मजदूर हैं. अलग- अलग डिमांड को लेकर हंगामा करते हैं. हंगामा का बारे में जब सीओ और पुलिस पहुंची तो क्वॉरेंटाइन सेंटर में अपराधिक किस्म का दिलीप यादव ने अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.